NCERT ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए SWAYAM पोर्टल पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और साइकोलॉजी के निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। कोर्स अवधि, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तिथियां यहां देखें।
By: Ajay Tiwari
Oct 30, 20254:26 PM
एजुकेशन डेस्क. स्टार समाचार वेब
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट पहल की है। परिषद ने 'स्वयं' (SWAYAM) पोर्टल पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और साइकोलॉजी विषयों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इन कोर्स का मुख्य लक्ष्य छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कराना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आसानी से उपलब्ध कराना है।
भौतिकी (Physics) ऑनलाइन कोर्स: इस कोर्स को दो भागों में विभाजित किया गया है।
भाग 1: इसमें इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट एंड इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, अल्टरनेटिंग करंट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स जैसे महत्वपूर्ण खंड शामिल हैं।
भाग 2: यह परमाणु और नाभिक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे विषयों पर केंद्रित है।
रसायन विज्ञान (Chemistry) ऑनलाइन कोर्स:
इस कोर्स में कुल नौ (9) यूनिट शामिल हैं, जिनमें सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, सरफेस केमिस्ट्री, पी-ब्लॉक, डी-एफ ब्लॉक एलिमेंट्स और कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स जैसे विषय शामिल हैं। छात्रों के ज्ञान का आकलन करने के लिए इसमें 9 असेसमेंट टेस्ट भी रखे गए हैं।
मनोविज्ञान (Psychology) ऑनलाइन कोर्स:
यह कोर्स छात्रों को मनोविज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों और मानसिक स्वास्थ्य की समझ प्रदान करेगा। इसमें युवाओं की मनोवैज्ञानिक विशेषताओं, जीवन की चुनौतियों, मानसिक विकारों और कॉग्निटिव थेरेपी से जुड़ी 5 यूनिट शामिल हैं। कोर्स के अंत में एक फाइनल असेसमेंट टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।