Home | venus-will-enter-jupiters-zodiac-sign-on-december-5

सतना और मैहर जिले के टोल प्लाजाओं पर फास्टैग को दरकिनार कर नकद में पाँच गुना तक अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई हैं। वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि टोल कर्मी फास्टैग मशीन की खराबी का बहाना बनाकर जबरन नकद वसूलते हैं और श्रेणी बदलकर अधिक राशि वसूलते हैं। विरोध करने पर अभद्रता तक की जाती है। स्थानीय लोगों ने एमपीआरडीसी और प्रशासन से टोल कर्मियों पर कार्रवाई और जांच की माँग की है। उधर, केंद्र सरकार ने राहत देते हुए यूपीआई से टोल भुगतान की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
By: Yogesh Patel
Oct 05, 20256:30 PM
