खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पन्नू ने इस दीवाली ब्लैकआउट करने की धमकी दी है। वायरल वीडियो में उसने बताया कि 1984 के कातिलों को पनाह देने वाले गांधी परिवार आज राजा वडिंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला उसके निशाने पर है।
By: Arvind Mishra
अमृतसर। स्टार समाचार वेब
खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पन्नू ने इस दीवाली ब्लैकआउट करने की धमकी दी है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखी ने धमकाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीते दिनी सिरोपा देने वाले राजा वडिंग भी उसके निशान पर हैं। उसने बताया कि जल्द अमृतसर में खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाएगा। वायरल वीडियो में उसने बताया कि 1984 के कातिलों को पनाह देने वाले गांधी परिवार आज राजा वडिंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला उसके निशाने पर है। उसने बताया कि रेलवे स्टेशन के कुछ जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हैं। इस दीवाली वह अयोध्या से हरिद्वार तक ब्लैकआउट करेगा। वह 26 लाख दीयो से होने वाली रोशनी को अंधेरे में बदल देगा। उसका निशाना दीवाली और आयोध्या पर है।
यूपी के पीलीभीत में बीते दिनों पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर किया था। जिसके बाद पन्नू कई बार धमकी भरे संदेश जारी कर चुका है। पन्नू ने महाकुंभ 2025 को लेकर खालिस्तानी समर्थकों को वीडियो जारी किया था। जिसमें समर्थकों से 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लखनऊ और प्रयागराज एयरपोर्ट आने को कहा था। इस मुहिम को खालिस्तानी आतंकी ने महाकुंभ महायुद्ध का नाम दिया था।