मैहर के मुकुन्दपुर में खुद को शासकीय अधिकारी बताकर आम लोगों से ठगी करने वाले चार जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारत सरकार लिखी दो नकली गाड़ियाँ बरामद की गईं, जिनमें से दो आरोपी दिल्ली के निवासी हैं।
By: Yogesh Patel
Jul 20, 2025just now
दो आरोपी दिल्ली के रहने बाले,भारत सरकार लिखी दो कार बरामद
सतना, स्टार समाचार वेब
भारत सरकार लिखी कार लेकर सड़क पर खड़े होकर आम जन को नकली अधिकारी बता रुपए ऐंठने बाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों में से दो देश की राजधानी दिल्ली के रहने बाले है।आरोपियों के कब्जे से भारत सरकार लिखी दो कार जप्त की गई है।
इस सम्बंध में मैहर जिले की ताला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रबार को बिनितेश शुक्ला पिता श बीरेन्द्र कुमार शुक्ला उ 34 वर्ष निवासी मुकुन्दपुर थाना ताला के द्वापा पुलिस चौकी मुकुन्दपुर मे सूचना दी गई गुरुवार की दोपहर से मो. इमरान निवासी मुकुन्दपुर और साथीउसके साथ सफेद रंग की अर्टिगा कार एमपी04 ईसी 1744 जिसमे कार में लाल रंग की पट्टी में में अशोक स्तम्भ फिर भारत सरकार लिखा है ।एक अन्य सफेद रंग की अर्टिगा कार क्र. एमपी 17 ेजेड ए9315 मे बैठे हैं । दोनो भारत सरकार लिखी गाड़ी मे बैठे दव्यक्ति स्वयं को शासन की तरफ से आना बता रहे हैं।इनकी गतिविधिया संदिग्ध नजर आ रही है।ऐ लोग साथ मे दो गार्ड भी लिए हुए है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर उप नागेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का सूचना देकर तत्काल धारा 319(2), 204 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर मुकुन्दपुर कस्बा मे वाहन चोकिंग की गई। चेकिंग के दौरान भारत सरकार दोनों कारो पकड़ कर इमसें बैठे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इनमे से कोई भी भारत सरकार लिखी गाड़ी के इस्तेमाल करने का दस्तावेज नही दिख सके।लिहाजा चारो को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी
मो. इमरान खान पिता मो.इसहाक मदनी 25 वर्ष निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना ताला,मो.फईम अंसारी पिता असीम 23 वर्ष निवासी राजीवगांधी नगर भजनपुरा थाना भजनपुरा उत्तर पूर्व दिल्ली,मो.असलम पिता मो.साबिर 25 वर्ष निवासी राजीवगांधी नगर भजनपुरा थाना भजनपुरा उत्तर पूर्व दिल्ली, और शुभम तिवारी पिता सच्चितानंद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना गढ़ जिला रीवा को पकड़ा गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी ताला पंचराज सिंह, नागेश्वर मिश्रा चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर, आर.बी. अहिरवार, रामावतार रावत, प राजभान सिंह, चंदन शुक्ला, राकेश मिश्रा, संजय तिवारी, आशीष मिश्रा, संतोष द्विवेदी,कमलेश वर्मा, भरत केसरी शामिल रहे।