मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में बम की धमकी के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। बम निरोधक दस्ता और ATS जांच में जुटे।
By: Ajay Tiwari
Nov 12, 20257:12 PM
हाइलाइट्स
वाराणसी. स्टार समाचार वेब
बुधवार को मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (फ्लाइट) में बम होने की धमकी मिलने के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र के करीब था। वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके तुरंत बाद ATC ने पायलटों को सतर्क किया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत प्राथमिकता के आधार पर विमान को उतारने का निर्देश दिया।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विमान को टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद तुरंत आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में ले जाया गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को त्वरित और सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
इस गंभीर खतरे के मद्देनजर, एयरपोर्ट के टर्मिनल और विमानन क्षेत्र को तुरंत खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad - BDS) मौके पर है और विमान की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही, धमकी के स्रोत और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS), विशेष कार्य बल (STF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और अन्य खुफिया एजेंसियां वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।