सतना जिले के अमरपाटन में स्कूल निरीक्षण के दौरान डीईओ को छात्र स्कूल से नदारद मिले। शिक्षक ने कहा कि बच्चे रोपा लगाने गए हैं। कई स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और खेल मैदानों में खामियां भी उजागर हुईं।
By: Yogesh Patel
Jul 20, 2025just now
विद्यालयों के निरीक्षण में मिली खमियां ही खामियां
सतना, स्टार समाचार वेब
एक तरफ जहां शासकीय स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की कमी बनी रहती है, वहीं अमरपाटन विकासखंड के प्राथमिक शाला छोटा टोला रैकवार में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु त्रिपाठी के निरीक्षण में बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि डीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला रैकवार का निरीक्षण किया जिसमे स्कूल तो खुला मिला लेकिन छात्र नदारद मिले। शाला प्रमुख के साथ-साथ पदस्थ एक शिक्षक भी गायब थे। बताया गया कि इस स्कूल में कुल दो छात्र ही दर्ज हैं। डीईओ के स्कूल पहुंचने के बाद शाला प्रभारी व सहायक अध्यापक राजभान पटेल स्कूल पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रभारी से जब बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थी धान का रोपा लगाने गए हैं जिसकी वजह से वे आज नहीं आए हैं। स्कूल में सहायक शिक्षक राजेश पटेल भी अनुपस्थित रहे। बताया गया कि इस मामले में दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
कई स्कूलों के खेल मैदान भी टेढ़े मिले
जिला शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। अमरपाटन ब्लॉक की हायर सेकेण्डरी सगौनी, देवराज नगर, पीएमश्री कन्या रामनगर, हाई स्कूल रैकवार, प्राथमिक शाला छोटा टोला रैकवार, सीएम राइज अमरपाटन सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। बताया गया कि हाई स्कूलों में आरईएस द्वारा बनाए गए खेल मैदानों में खामियां पाई गई हैं।