छत्तीसगढ़ के जशपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रात एनएच-43 पतराटोली के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिससे मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
By: Arvind Mishra
Dec 07, 202511:04 AM

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
छत्तीसगढ़ के जशपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रात एनएच-43 पतराटोली के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिससे मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। सभी मृतक एक ही गांव के हैं। मृतक चराईडांड़ इलाके के एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
कार की गति थी तेज
कार कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रही थी। सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे और देर रात घर वापस लौट रहे थे। कार्यक्रम के बाद घर पहुंचने की जल्दी में कार की रफ्तार काफी तेज थी। पतराटोली के पास अचानक सामने खड़े ट्रेलर को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधी भिड़ंत हो गई।
अंदर फंसी हुई थी लाशें
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी की लाशें कार के अंदर फंसी हुई थी। पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए दुलदुला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उनकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।